उरई, दिसम्बर 20 -- उरई। जनपद में पंजीकृत 5313 वाहनों पर 13 करोड़ 44 लाख 65 हजार 829 कर के रुप में बकाया है। कई बार आगाह करने के बाद भी कर जमा न होने पर ऐसे वाहनस्वामियों से अब भू राजस्व की तरह वसूली की तैयारी की जा रही है। एआरटीओ सुरेश कुमार ने सभी वाहन स्वामियों से अपील की है कि जिनके वाहनों का कर बकाया है, उनका कर अविलम्ब परिवहन कार्यालय में आकर या ऑनलाइन के माध्यम से जमा कराने का कष्ट करें अन्यथा कि स्थिति में कर बकाया के वाहनों की आरसी जारी कर भू-राजस्व की तरह वसूलने के लिए जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी जाएगी, जिसका समस्त उत्तरदायित्व वाहन स्वामी का होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...