बांका, मार्च 3 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि होली पर्व के पूर्व पंजवारा थाना की पुलिस को रविवार दोपहर शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हाथ लगी है।इस शराब को होली पर्व में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था।झारखंड से भागलपुर के एकचारी ले जा रहे पिकअप वैन से विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को पुलिस ने बरामद करने में सफलता पाई है।साथ ही पिकअप वैन पर सवार चालक और उपचालक को भी गिरफ्तार किया है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस मार्ग से होकर शराब की एक बड़ी खेप गुजरने वाली है।सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई और चेक पोस्ट पर रविवार दोपहर झारखंड की तरफ से आ रहे हैं एक पिकअप वैन को जांच के लिए रोका गया। जांच पड़ताल के दौरान उक्त पिकअप वैन में प्लास्टिक के खाली कैरेट के नीचे विदेशी शराब की 59 कार्टून मौजूद थे।इसके बाद गाड़ी को जब्त करते हुए चालक और उपचालक...