बिहारशरीफ, अक्टूबर 15 -- 530 माइक्रो ऑब्जर्वर 6 नवंबर को निष्पक्ष चुनाव की करेंगे मॉनिटरिंग संबंधित बूथों और क्षेत्रों पर रखेंगे पैनी नजर, जिला मुख्यायल को पल-पल की देंगे रिपोर्ट टाउन हॉल में मास्टर ट्रेनरों ने माइक्रो ऑर्ब्जवर को दी मशीनों की तकनीकी जानकारी फोटो : टाउन हॉल : टाउन हॉल में बुधवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल माइक्रो ऑब्जर्वर। वोट ट्रेनिंग : बिहारशरीफ में बुधवार को मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देते मास्टर ट्रेनर। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में छह नवंबर को होने वाले चुनाव को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा। इसके लिए 530 माइक्रो ऑब्जर्वर को लगाया गया है। उन माइक्रो ऑब्जर्वर को टाउन हॉल में बुधवार को मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया। मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार ने कहा कि वे अपने अं...