रुद्रपुर, जून 10 -- रुद्रपुर। पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम में सोमवार रात 53.98 ग्राम हैरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सोमवार को टीम ने भदईपुरा शमशान घाट के पास चेकिंग के दौरान टीचर्स कालोनी वार्ड 16 थाना किच्छा निवासी विपिन कश्यप पुत्र महेन्द्र पाल को पकड़ा था। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास 53.98 ग्राम हैरोइन बरामद किया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...