रुद्रपुर, जून 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की संयुक्त टीम ने सोमवार शाम किच्छा बाईपास रोड से 53.98 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम वाहन से संदिग्ध वाहनों की चेकिंग को लेकर इंदिरा चौक, भदईपुरा होते हुए रम्पुरा की ओर रही थी। इस दौरान टीम को किच्छा बाईपास रोड पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विपिन कश्यप पुत्र महेन्द्र पाल निवासी टीचर्स कॉलोनी किच्छा बताया। तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उसके पास से 53.98 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी ने पुलिस से रम्पुरा के...