प्रयागराज, जुलाई 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज के हजारों बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। एकमुश्त समाधान योजना के तहत पंजीकृत होने के बावजूद समय पर बिल न जमा करने वाले 53 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को फिर मौका दिया गया है। सरकार ने ऐसे डिफाल्टर घोषित उपभोक्ताओं को 31 जुलाई 2025 तक बकाया बिल जमा कर ब्याज से छूट पाने का अंतिम अवसर दिया है। जनवरी 2025 में शुरू हुई योजना के तहत प्रयागराज जिले में बड़ी संख्या में लोगों ने पंजीकरण कराया था। शहर के 35,577 उपभोक्ताओं ने करीब 49 करोड़ रुपये जमा किए थे, लेकिन दो करोड़ रुपये अब भी बकाया है। इस कारण वे डिफाल्टर घोषित कर दिए गए। इसी तरह गंगापार के करीब 15 हजार उपभोक्ताओं पर आठ करोड़ रुपये और यमुनापार के 10,288 उपभोक्ताओं पर 17 करोड़ रुपये बकाया है। इन सभी को बिजली विभाग की ओर से डिफा...