अलीगढ़, सितम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता । खैर ब्लाक की कोरह रुस्तमपुर गांव में प्रधान की अनुमति के बिना सरकारी धनराशि के गबन व दुरुपयोग का मामला सामने आया है। जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर थाना क्वार्सी में मुकदमा कायम कराया है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने गांव का कुछ माह पहले औचक निरीक्षण किया था, जिसमें में पता चला कि ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार ने कंप्यूटर आपरेटर के साथ स्वच्छ भारत मिशन के एसएलडब्ल्यू (ठाेस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन) के लिए आवंटित 53 हजार रुपये की राशि हड़प ली। प्रधान को जानकारी नहीं दी और डोंगल का दुरुपयोग कर बजट निकाल लिया। डीपीआरओ के निर्देश पर खैर ब्लाक के सहायक विकास अधिकारी ने दोनों के खिलाफ क्वार्सी थाने में मुकदमा किया है। क्वार्सी थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार पिछले दिनों डीपीआरओ यतेंद्र...