हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 27 -- यूपी के आगरा में फतेहाबाद कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती बीमार दादी को देखने आई दस वर्षीय बच्ची से पास ही बने कमरे में परिचित अधेड़ ने रेप किया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया है। थाना निबोहरा क्षेत्र के रहने वाले युवक ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि फतेहाबाद के एक अस्पताल में उसकी वृद्ध मां का इलाज चल रहा था। भाई के साथ उसकी 10 वर्षीय पुत्री खाना लेकर अपनी दादी को देखने आई थी। बताया जा रहा है कि अस्पताल के पीछे ही एक कमरा बना हुआ है। बेटी भाई के साथ वहां जमीन पर सो रही थी। इस बीच मौका पाकर रात्रि में लक्ष्मी नारायण (53) पुत्र स्व. खुशीराम वहां आ गया। उसने बच्ची से दुराचार की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित के पिता ने बताया कि बच्ची के शोर मचाने पर हम सभी परिजन मौके पर पह...