शाहजहांपुर, दिसम्बर 7 -- जिले के चार बाल वैज्ञानिकों का मॉडल 53 वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में प्रदर्शित होगा। जिसमें जिले के कई बच्चे प्रतिभाग करेंगे। जिले से 34 बच्चों की सूची बनाकर बरेली मंडल को भेज दी गयी है। अब मंडल से बच्चों की सूची फाइनल होने के बाद वाराणसी भेजा जाएगा। प्रदर्शनी वाराणसी के पीएमश्री राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में 16 से 19 दिसंबर तक आयोजित होगी। इनमें जनपद के बाल वैज्ञानिकों के मॉडल को भी प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में इस प्रदर्शनी का आयोजन होगा। इस प्रदर्शनी का विषय विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के स्टेम (एसटीईएम-साइंस,टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एंड मैथमेटिक्स) रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...