भभुआ, दिसम्बर 10 -- युवा पेज की खबर 53 वीं जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन 37 प्रतिभागियों ने प्रस्तुत किए इनोवेटिव मॉडल, उत्कृष्ट प्रतिभाओं को मिला सम्मान राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र भभुआ, नगर संवाददाता। जिला शिक्षा सभागार में बुधवार को 53वीं जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025 का भव्य आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने वैज्ञानिक मॉडलों के साथ इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना और नवाचार की भावना को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकार...