गोरखपुर, सितम्बर 2 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। नगर निगम ने पार्षद वरीयता और नगर निगम निधि से 53 वार्डो में 5.26 करोड़ रुपये के 75 कार्यो की टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। सितम्बर माह में काम शुरू होंगे और नवंबर दिसंबर तक पूरे हो जाएंगे। वार्डो में किए जाने वाले कार्यो में अधिकाश काम सीसी सड़क, आरसीसी नाली, इंटरलाकिंग रोड, रिटेनिंग वॉल, स्लैब कटिंग, स्लैब कबर्ड करने के काम शामिल हैं। इन कार्यो में जलकल परिसर स्थित मुख्य अभियंता आवास पर 3.59 लाख रुपये से शेड और 7.63 लाख रुपये से रंगाई पुताई का काम भी होगा। इसके अतिरिक्त महेसरा में प्रतिमा विर्सजन स्थल पर चौकी, रैम्प, कुर्सी, मेज, बैरिकेडिंग के काम पर 7.49 लाख रुपये खर्च होंगे। विकास नगर यादव टोला में अखाड़ा के पार्क का 6.36 लाख रुपये से सौंदर्यीकरण होगा। सरदारभगत सिंह वार्ड में स्मार्ट व्हील ...