गोपालगंज, जनवरी 29 -- -नगर व उचकागांव थाने की पुलिस के सहयोग से की छापेमारी पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद लेकर चली गयी जबलपुर गोपालगंज,हमारे संवाददाता। मध्य प्रदेश के जबलपुर से 53 लाख रुपए की ठगी के मामले में जबलपुर क्राइम ब्रांच की पुलिस ने जिले के नगर व उचकागांव थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर दो साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच की पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत कर जबलपुर लेकर चली गयी। गिरफ्तार साइबर फ़्रॉड में नगर थाने के छवही गांव निवासी इशान अली के पुत्र फैज अली व उचकागांव थाने के नरपतिया गांव के शाहिद के पुत्र मोहम्मद खालिद शामिल है। क्राइम ब्रांच के डीएसपी ने बताया कि जबलपुर में एक 70 साल के सरकारी नौकरी से सेवा निवृत्त बुजुर्ग के साथ एक महिला ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्त...