फिरोजाबाद, नवम्बर 12 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य यानी एसआईआर पर आयोग का विशेष जोर है तो जिला प्रशासन भी इस पर सख्ती अपनाए हुए है, लेकिन कई बीएलओ इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कई का कार्य तो जीरो फीसद पर अटका है तो कुछ का कार्य प्रगति काफी कम है। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने ऐसे 53 बीएलओ को नोटिस भेजा है। एसआईआर को लेकर अधिकारी दिन रात दौड़ रहे हैं। कई बार निर्देश देने के बाद भी बीएलओ ठीक से कार्य नहीं कर रहे हैं। 13 बीएलओ का कार्य शून्य फीसद पर है तो 40 का कार्य 20 फीसद से भी कम है। इन्हें जिलाधिकारी रमेश रंजन ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि महत्वपूर्ण कार्य में पदीय दायित्वों का निर्वहन न कर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 एवं 13 सीसी का उल्लंघन है। इसके संबंध में 14 तक संबंधित बीएलओ से स्पष्टीकरण बीएसए के माध्यम से उपलब्ध कर...