प्रयागराज, सितम्बर 5 -- प्रयागराज, संवाददाता। इस बार मानसून सीजन में बंधवा स्थित मंदिर में बड़े हनुमानजी को गंगा मैया ने 53 दिनों में पांचवीं बार स्नान करा दिया है। जहां सावन मास में तीन बार तो वहीं भादो में दो बार पवनसुत स्नान कर चुके हैं। शुक्रवार को सुबह से ही तेजी से बढ़ते गंगा-यमुना के जलस्तर की वजह से शाम होते-होते फिर ऐसा संयोग देखने को मिला। इस संयोग के बीच कई लोगों के बीच यह चर्चा होती रही कि वर्ष 1978 की बाढ़ में ऐसा हुआ था लेकिन रामानंद नगर निवासी 84 वर्षीय राधेश्याम अस्थाना का मानना है कि मैंने अपने जीवन में पांच बार पवनसुत को स्नान करते नहीं देखा है। शुक्रवार की शाम पांच बजे मंदिर के परिसर में जल तेजी के साथ पहुंचना शुरू हो गया। छह बजे पानी मंदिर के चैनल से तेजी के साथ गर्भगृह में प्रवेश करने लगा। मंदिर के महंत बलवीर गिरि ने ...