अररिया, नवम्बर 7 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भारत-नेपाल सीमा पर ब्राउन शूगर का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब नशे के सौदागर इसके लिए कम उम्र के युवक को नशे के लत में फंसा कर कारोबार धकेल रहे हैं। ऐसा ही मामला गुरुवार को नेपाल नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के विराटनगर की टीम को हाथ लगी है। मिली जानकारी के अनुसार ब्राउन शुगर के कारोबार की गुप्त सूचना के आधार पर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम के द्वारा घोंघा पुल के समीप लचोक स्थित इंडियन नंबर के स्कूटी को लेकर खड़े पूर्णिया जिले के भवानीापुर, पंचायत के बलिया गांव निवासी 19 वर्षीय कृष्ण कुमार मेहता व सुनसरी जिले के दीवानगंज निवासी 19 वर्षीय विकाश कुमार के पास रहे स्कूटर के पास जांच के दौरान कृष्ण कुमार मेहता के ट्राउजर से 53 ग्राम 230 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। पूछताछ के दौ...