नई दिल्ली, जून 7 -- करण जौहर अपने फैशन सेंस को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में करण के ट्रांसफॉर्मेशन ने सबको हैरान कर दिया। वह पहले से काफी फिट हो गए हैं। इतना ही नहीं उनका पाउट भी काफी फेमस है और अब इस बीच खबर आ रही है कि करण ने अपने चेहरे का इंश्योरेंस करवा लिया है। करण ने साउथ कोरिया में अपना फेस इंश्योरेंस करवाया है।क्या है मामला दरअसल, रेड्डिट पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि करण हाल ही में सीक्रेटली कई बार साउथ कोरिया गए हैं और वहां उन्होंने अपने चेहरे का इंश्योरेंस करवाया है। ये सब वहां पर ट्रेंड होता है। वैसे इस बारे में करण की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है और यह भी अपडेट नहीं है कि करण ने कितने में इंश्योरेंस करवाया है। वैसे अगर यह सच है तो करण पहले सेलेब नहीं हैं जिन्होंने अपने बॉडी पार्ट का ...