भभुआ, दिसम्बर 28 -- युवा पेज की खबर 53वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में दो होनहार छात्र करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व 5व 6 जनवरी 2026 को आयोजित होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, नवाचार से बढ़ाया जिले का मान शिक्षा विभाग ने दी बधाई, बताया वैज्ञानिक चेतना व गुणवत्तापूर्ण उपलब्धि भभुआ, नगर संवाददाता। कैमूर जिला शिक्षा के क्षेत्र में एक और उल्लेखनीय उपलब्धि की ओर अग्रसर है। 53वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025-26 में जिले के दो प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन हुआ है, जो अपनी नवाचारी वैज्ञानिक परियोजनाओं के माध्यम से राज्य स्तर पर कैमूर का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतिष्ठित प्रदर्शनी आगामी 5 एवं 6 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के लिए चयनित विद्यार्थियों में दिव्यांशु कुमार, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, केवा (...