बदायूं, दिसम्बर 29 -- अलापुर। मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस ने चलाए गए अभियान के दौरान 527 ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से बाइक भी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। अलापुर थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान सड़क मार्ग पर तैनाती के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने 527 ग्राम अफीम के साथ विनोद कुमार पुत्र ओमपाल कश्यप गांव ढ़का लालपुर थाना कलान शाहजहांपुर को अलापुर मूसाझाग रोड से गिरफ्तार कर कार्रवाई की। विनोद के बाद पुलिस ने बाइक भी बरामद की। थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि यह गिरफ्तारी मादक पदार्थ की बिक्री और तस्करी रोकने के अभियान का हिस्सा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...