बरेली, जून 30 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक व सहायक स्टोर थर्ड की मुख्य परीक्षा का रविवार को जिले के 28 केंद्रों पर आयोजन हुआ। परीक्षा में कुल 13032 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 5221 ने परीक्षा छोड़ दी। 7811 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। रविवार को 10:00 बजे से 12:00 बजे की पाली में परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा के समय शहर के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो रही थी। इस कारण अभ्यर्थियों को केंद्र तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। तमाम परीक्षार्थी भीगते-भागते किसी तरह केंद्र तक पहुंचे। सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के तहत 9:30 के बाद किसी भी अभ्यर्थी को एंट्री नहीं दी गई। सभी केंद्रों पर कड़ी तलाशी के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। ...