मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 522 स्कूलों के हेडमास्टर पर कार्रवाई की जद में हैं। इन स्कूलों में 70 फीसदी तक ऐसे बच्चे हैं, जिनका अपार आईडी नहीं बना है। सरकारी से लेकर निजी स्कूलों तक में नामांकित सभी बच्चों का अपार आईडी बनना है। इसको लेकर विभाग की ओर से बार-बार निर्देशित किया जाता रहा, लेकिन काम में गति नहीं आई। 522 स्कूल जो चिन्हित किए गए हैं, यहां 40 से 70 फीसदी तक बच्चों का अपार नहीं बनाया गया है। इनमें 100 से अधिक निजी स्कूल शामिल हैं। डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सुजीत कुमार ने बताया कि 30 दिसंबर तक अगर इन निजी स्कूलों में अपार नहीं बना तो इनकी मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। इसका पत्र निजी स्कूलों को भी भेज दिया गया है। कांटी, कुढ़नी, मुशहरी के सबसे अधिक स्कूल जिन स्कूलों में सबसे अधिक बच्चों का...