नई दिल्ली, मार्च 11 -- देश के अंदर इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में अपना दबदबा रखने वाली चीनी कंपनी BYD ने कुछ मॉडल को अपडेट किया है। दरअसल, कंपनी ने BYD अट्टो 3 (Atto 3) SUV को पहली एनीवर्सिरी के मौके पर अपने मॉडल ईयर (MY) 2025 रिफ्रेश के तौर पर इस SUV को अपग्रेड कर दिया है। कंपनी ने नए अपग्रेड परफॉर्मेंस को बेहतर करने, पैसेंजर को ज्यादा आराम देने और टेक्नोलॉजी को बढ़ाने के लिए किया है। भारतीय EV सेक्टर में ये चेंजेस BYD की को नेक्स्ट लेवल तक लेकर जाएंगे। BYD लॉन्च के बाद अट्टो 3 ने भारत में 3,100 से अधिक यूनिट बेची हैं। लेटेस्ट अपग्रेड का उद्देश्य इसे ग्राहकों के लिए और भी अधिक अट्रैक्टिव बनाना है। नए अपडेट में से एक बिल्कुल नया ब्लैक इंटीरियर है जिसमें वेंटीलेटेड ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट हैं, जो प्रीमियम कम्फर्ट को बढ़ाती हैं। अट्...