पटना, फरवरी 18 -- मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा मंगलवार को 521 मद्य निषेध सिपाहियों को सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध के पद पर वेतनमान सहित उच्चतर प्रभार देने का आदेश जारी कर दिया गया। ऐसे मद्य निषेध सिपाही जिनकी सेवा 7 वर्ष पूरी हो चुकी है और आवश्यक योग्यता रखते हैं, उन्हें प्रभार दिया गया है। आयुक्त उत्पाद रजनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा समीक्षा के बाद उच्चतर प्रभार का आदेश जारी किया गया है। आयुक्त उत्पाद ने बताया कि मद्य निषेध सिपाहियों को उच्चतर प्रभार देने से रिक्त हुए पदों पर नियुक्ति के लिए जल्द ही रोस्टर क्लियरेंस कर अधियाचना सामान्य प्रशासन विभाग को भेजी जाएगी। उच्चतर प्रभार प्राप्त पदाधिकारियों का पदस्थापन जल्द ही उपयुक्त स्थानों पर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...