नई दिल्ली, मई 23 -- Bonus Share: बीते कुछ सालों में जिन कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है उसमें बीएसई लिमिटेड (BSE Limited) एक है। कंपनी आज शेयर बाजार में एक्स-बोनस ट्रेड कर रही है। शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस दिया जाना है। इसके लिए तय रिकॉर्ड डेट आज है। आइए जानते हैं कि आपके ब्रोकरेज ऐप्स और एक्सचेंज की वेबसाइट्स पर बीएसई लिमिटेड के शेयर गुरुवार की क्लोजिंग के मुकाबले 67 प्रतिशत सस्ता क्यों दिखाई दे रहा है।66-67 प्रतिशत क्यों दिखाई दे रहा है शेयर? गुरुवार को बीएसई में मार्केट के बंद होने के समय पर 7015 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। आज एनएसई में कंपनी के शेयर 2358 रुपये के लेवल पर खुला था। क्योंकि कंपनी एक शेयर पर 2 शेयर बोनस दे रही है। इस वजह से 2358 रुपये बोनस इश्यू के हिसाब से एडजस्टे...