नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयरों में सोमवार को अच्छी तेजी देखने को मिली है। सर्वोटेक रिन्यूएबल के शेयर सोमवार को NSE में 4 पर्सेंट की तेजी के साथ 137.98 रुपये पर पहुंच गए हैं। रिन्यूएबल एनर्जी और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी सर्वोटेक रिन्यूएबल ने मॉरीशस स्थित इनोव्रा एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के साथ एक डेफिनिटिव ट्रेड एग्रीमेंट किया है। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयरों में पिछले 4 साल से कुछ ज्यादा समय में 5200 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। मॉरीशस की कंपनी के साथ हुई डील के डीटेल्सएग्रीमेंट के तहत सर्वोटेक रिन्यूएबल मॉरीशस की कंपनी इनोव्रा एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जर्स और सोलर सॉल्यूशंस प्रॉडक्ट्स की सप्लाई करेगी। वहीं, इनोव्रा एनर्जी ...