गाजीपुर, फरवरी 19 -- गाजीपुर, संवाददाता। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से पिछड़ी जाति के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के लिए शादी अनुदान योजना संचालित है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जनपद को 1908 लाभार्थियों का भौतिक लक्ष्य प्राप्त है। जिसके सापेक्ष जनपद में अब तक अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के 1372 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है। जबकि 520 लाभार्थी को योजना का लाभ दिया जा सकता है। शादी अनुदान के तहत अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के लिए बीस हजार रूपया अनुदान दी जाएगी। शासन द्वारा पिछड़ी जाति शादी अनुदान योजना में आवेदन करने वाले ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के आवेदकों के वार्षिक आय की सीमा को बढ़ाकर एक लाख रूपया कर दिया गया है। शादी अनुदान के लिए पुत्री की ...