नई दिल्ली, जुलाई 10 -- ACME Solar Holdings share: बाजार में बिकवाली के बीच सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को ACME सोलर होल्डिंग्स के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। मजबूत आय वृद्धि की उम्मीदों के बीच गुरुवार के इंट्रा-डे कारोबार में ACME सोलर होल्डिंग्स के शेयर बीएसई पर 10 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ 289 रुपये के स्तर तक पहुंए गए। यह शेयर के छह महीने का उच्चतम स्तर है।शेयर का टारगेट प्राइस ब्रोकरेज एलारा कैपिटल ने ACME सोलर होल्डिंग्स पर कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'खरीदें' रेटिंग दी है। यह 15% की संभावित बढ़त को दिखाता है। शेयर के लिए टारगेट प्राइस Rs.325 दिया है। दिसंबर 2024 में शेयर की कीमत 292 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। शेयर के 52 हफ्ते का लो 167.55 रुपये है। शेयर का यह भाव जनवरी 2025 में था। बता दें कि ACME सो...