नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Sri Havisha Hospitality And Infra share: बाजार में सुस्ती के बीच हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी- श्री हविशा हॉस्पिटैलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर को खरीदने की लूट मच गई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को यह शेयर 1.94 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले गिरकर 1.89 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। वहीं, शेयर करीब 8% चढ़कर 2.08 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि शेयर के 52 हफ्ते का हाई 3.39 रुपये है। शेयर का यह भाव अक्टूबर 2024 में था।शेयरहोल्डिंग पैटर्न बता दें कि श्री हविशा हॉस्पिटैलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 34.10 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 65.90 फीसदी की है। प्रमोटर में वेंकट मनोहर डोंटामसेटी के पास 14.77 फीसदी...