मधुबनी, फरवरी 15 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। बकाया बिजली बिल रखने वाले लोगों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। प्रमंडल के सभी पंचायत में धावा दल गठन कर भेजा गया है। प्रथम चरण में अवैध रूप से बिजली जलाने वाले एवं बाईपास कर कनेक्शन चलाकर विद्युत विभाग को क्षति पहुंचने वाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। बीते दो दिनों में विभिन्न थाना के पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार ने बताया कि 52 हजार उपभोक्ता पर 89 करोड़ रुपये बकाया है। इनमें कई लोग ऐसे हैं जो विद्युत संबंध विच्छेद होने के बाद भी चोरी छिपे बिजली जला रहे हैं। जिन पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। इन उपभोक्ताओं पर पांच हजार से अधिक का बिल बकाया है। इन 52000 में कई ऐसे उपभोक्ता हैं जिनका 2023 या 2024 में बकाया रहने के कारण विद्युत काट दिया गया...