आगरा, अगस्त 27 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में चलाया गया उपाधि वितरण अभियान आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से उपाधि, अंकतालिका वितरण को अभियान चलाया गया। तीन दिन तक चले अभियान के दौरान तीन सौ से अधिक कॉलेजों को उनके यहां से उर्त्तीण हुए 52 हजार से अधिक छात्रों की उपाधि सौंपी गयी। बता दें कि विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 के दीक्षांत समारोह में 83 हजार से अधिक छात्रों को उपाधि प्रदान की थी। विवि की ओर से दीक्षांत समारोह से पहले भी कॉलेजों को डिग्री और मार्क्सशीट वितरण को अभियान चलाया था, लेकिन बड़ी संख्या में कॉलेज अंकतालिका और डिग्री लेने के लिए नहीं आए। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार स्नातक एवं परास्नातक सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की डिग्री वितरण पालीवाल परिसर से अभियान सोमवार से शुरू किया गया था। पहले दिन कोड संख्या 3...