घाटशिला, फरवरी 23 -- पोटका । पोटका विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध मुक्तेश्वर धाम हरिणा शिव मंदिर परिसर में स्ट्रीट लाइट से जगमग होगा । इस योजना का शिलान्यास मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने रविवार को किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र में धार्मिक स्थलों का सौंदर्यकरण और विकास मेरी प्राथमिकता में रहा है। यहां मेरे अनुशंसा पर झारखंड सरकार के खेल शाखा विभाग ने सौंदर्यकरण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। 24.86 लाख की लागत मुक्तेश्वर धाम हरिणा मंदिर परिसर में 52 स्ट्रीट लाइट लगने से क्षेत्र की सुंदरता और सुरक्षा में वृद्धि होगा। मंदिर रोशन होने से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। यह क्षेत्र की आस्था का केंद्र है। इसके विकास के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं। इस परियोजना से मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण होगा और श्रद्धालुओं को रात में ...