नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- आज मोटापा ज्यादातर लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है। जिससे निजात पाने के लिए लोग कई तरह के शॉर्टकट जैसे इंजेक्शन, सर्जरी और डाइट के ऑप्शन अपना रहे हैं। बावजूद इसके कुछ समय बाद मोटापा वापस लौटकर मुंह चिढ़ाने लगता है। लेकिन ठीक इसके विपरीत, क्रिस्टी मैककैमन की कहानी, वेट लॉस जर्नी को बिना किसी शॉर्टकट के आसान बनाती है। बता दें, सैन एंटोनियो, टेक्सास में रहने वाली 52 वर्षीय क्रिस्टी ने सिर्फ 9 महीनों में अपना 45 किलो से ज्यादा वजन कम किया है। अच्छी बात यह है कि क्रिस्टी ने पिछले सात सालों से बिना किसी सर्जरी, वजन घटाने वाले इंजेक्शन या क्रैश डाइट के अपनी सेहत और वजन को कंट्रोल करके रखा हुआ है।भोजन से जुड़ा जीवन भर का संघर्ष 'द मिरर' को दिए अपने एक इंटरव्यू में क्रिस्टी ने बताया कि भोजन के साथ उनका रिश्ता ब...