फिरोजाबाद, फरवरी 15 -- महाकुंभ से स्नान करने के बाद राजस्थान लौट रही श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस में शनिवार सुबह मटसेना थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। 51 श्रद्धालुओं ने गेटों और खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि बस में सो रहे एक श्रद्धालु की जलकर मौत हो गई। राजस्थान के नागौर से तीन दिन पूर्व 52 श्रद्धालु डबल डेकर बस में सवार होकर कुंभ स्नान करने के लिए गए थे। चालक ने सभी से दो-दो हजार रुपये किराया लिया था। शुक्रवार रात सभी श्रद्धालु कुंभ से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से होते हुए नागौर के लिए रवाना हुए थे। शनिवार सुबह पांच बजे सभी श्रद्धालु सो रहे थे। उसी दौरान थाना मटसेना के जलालपुर गांव के निकट दौड़ती बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते चारों तरफ से आग की लपटें उठने लगी। ...