फतेहपुर, नवम्बर 29 -- जहानाबाद। क्षेत्र के श्री शक्ति डिग्री कॉलेज शाकाहारी की 59 यूपीबी एनएनसीसी के कैडेट्स ने बिन्दकी स्थित 52 इमली शहीद स्मारक का भ्रमण किया। कैडेट्स ने जब अपने ही क्षेत्र के 52 अमर शहीदों के त्याग और बलिदान के बारे में जाना तो वह कैडेट्स शहीदों के प्रति श्रद्धा और गर्व के भाव से भर गए। कैडेट्स ने शहीदों के सम्मान में सलामी दी और राष्ट्र और देश की रक्षा के लिए शपथ ली। कॉलेज प्रबंधक विनय त्रिवेदी ने कहा कि देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में इस क्षेत्र के लोगों का भी महान योगदान है और बावन इमली के महान शहीदों का देश की आजादी के संग्राम में महान बलिदान दिया है। हम सभी इन महान बलिदानियों के ऋणी रहेंगे। इस मौके पर कैडेट्स हिमांशु, सत्यम परिहार, अल्तमश, साक्षी, साबरा खातून, नेहा देवी, नंदनी, अनामिका, प्रभुता, अनुराज, अंकित ...