नई दिल्ली, जनवरी 13 -- Penny Stock: ग्लिटेक ग्रेनाइट्स लिमिटेड (Glittek Granites Limited) के शेयरों में आज मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी का शेयर 5% की अपर सर्किट के साथ Rs.16.92 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया, जबकि पिछला बंद भाव Rs.16.12 था। महज Rs.44 करोड़ के मार्केट कैप वाली इस स्मॉल-कैप कंपनी ने निवेशकों को चौंका दिया है। खास बात यह है कि शेयर ने अपने 52-हफ्ते के निचले स्तर Rs.2.49 से अब तक करीब 580% का मल्टीबैगर रिटर्न दे दिया है। हालिया तेज़ी के पीछे कंपनी में कंट्रोल बदलने से जुड़ी बड़ी डील को अहम वजह माना जा रहा है।क्या है डिटेल दरअसल, कंपनी में अनिवार्य ओपन ऑफर लाया गया है। 6 व्यक्तिगत निवेशकों का एक समूह, जिसकी अगुवाई महेशकुमार जताशंकर ठांकी कर रहे हैं, और उनके साथ रॉमिन माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (PAC) म...