नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही डिफेंस कंपनियों के शेयरों की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है। ऐसा ही एक डिफेंस स्टॉक MTAR Technologies है। कंपनी के शेयरों में और तेजी की उम्मीद एक्सपर्ट्स को है। बीते 6 महीने में इस डिफेंस कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 62 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अबतक कंपनी के शेयरों का भाव 35 प्रतिशत चढ़ा है।क्या है एक्सपर्ट्स की राय बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार एक्सिस डायरेक्ट का मानना है कि शॉर्ट टर्म में यह स्टॉक 36 प्रतिशत चढ़ सकता है। ब्रोकरेज हाउस ने 2155 रुपये से 2380 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। जोकि 36 प्रतिशत की तेजी का इशारा कर रहा है। यह भी पढ़ें- ट्रंप का एक ऐलान और पेंट कंपनियों का शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, 6% तक चढ़ा भावआज 52 वीक हाई पर है डिफेंस स्टॉक शुक्...