नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- Tata Motors Ltd: सोमवार को आज टाटा मोटर्स (कॉमर्शियल व्हीकल्स) के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव 407.60 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। यह कंपनी का बीएसई में नया 52 वीक हाई है। टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक और ब्रोकरेज हाउस ने तेजी की उम्मीद जताई है। ग्लोबल ब्रोकेरेज हाउस नोमुरा ने BUY रेटिंग दी है। बता दें, टाटा मोटर्स (सी वी) के शेयर आज सोमवार को बीएसई में 394.75 रुपये के स्तर पर खुले थे। यह भी पढ़ें- GMP दिखा रहा है 67% का फायदा, आज से खुल गया IPO, कीमत 70 रुपयेक्या टारगेट प्राइस दिया है? नोमुरा ने टाटा मोटर्स सीवी के लिए 481 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। जोकि शुक्रवार की क्लोजिंग की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है। नोमुरा ने टाटा मोट...