नई दिल्ली, अगस्त 19 -- Ola Electric share: शेयर बाजार में एक बार फिर रौनक है। इस माहौल के बीच कुछ चर्चित शेयरों में भी हलचल है। ऐसा ही एक शेयर ओला इलेक्ट्रिक लिमिटेड का है। इस कंपनी के शेयर मंगलवार को करीब 41.21 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 10 पर्सेंट उछलकर 45.70 रुपये तक पहुंच गए। वहीं, कुछ ही देर में शेयर मुनाफावसूली की वजह से 45 रुपये के नीचे कारोबार करने लगे। हालांकि, इस दौरान शेयर ग्रीन जोन में ही रहे। बता दें कि शेयर के 52 हफ्ते का हाई और लो क्रमश:157.53 रुपये और 39.58 रुपये है। पिछले एक साल में इस शेयर में 69% की गिरावट आई है और 2025 तक यह 48% नीचे है। बीते जुलाई महीने में शेयर ने अपने ऑल टाइम लो 39.58 को टच किया था। इस लिहाज से अभी शेयर रिकवरी मोड में है। अब मंगलवार को शेयर में तेजी की क्या वजह है, आइए इसको समझ लेते हैं।क्या...