नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- Waaree energies share: एनर्जी कंपनी- वारी एनर्जीज के शेयर में गुरुवार को तूफानी तेजी देखी गई और यह एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सप्ताह के चौथे दिन बीएसई पर यह शेयर उछलकर 3749.70 रुपये के स्तर तक जा पहुंचा। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। शेयर अपने 52 हफ्ते के लो 1,808.65 से डबल हो चुका है। शेयर के 52 हफ्ते का लो अप्रैल महीने में था। कहने का मतलब है कि छह महीने की अवधि के दौरान होल्ड रखने वाले निवेशकों का पैसा डबल हो गया होगा। बता दें कि शेयर गुरुवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।2024 में शेयर बाजार में ली एंट्री भारत की सबसे बड़ी सोलर पीवी (फोटोवोल्टिक) मॉड्यूल निर्माता कंपनी वारी एनर्जीज ने 28 अक्टूबर, 2024 को शेयर बाजार में एंट्री ली। वर्तमान में यह शेयर अपने इश्यू प्राइस Rs.1503 प्र...