नई दिल्ली, मई 22 -- Hitachi Energy India Share price: एक तरफ जहां गुरुवार को शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। तो वहीं कुछ कंपनियों के शेयर अच्छा प्रदर्शन आज किए हैं। इसमें एक स्टॉक हिटाची एनर्जी इंडिया एक है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 6 प्रतिशत की उछाल के बाद 17,550 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह कंपनी का आल-टाईम हाई है। इससे पहले कंपनी का उच्चतम स्तर 16,981.45 रुपये (14 मई) था। बीएसई में आज शेयर 16,500.30 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयर 17550 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 4.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,357.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 8738.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 77,367 करोड़ रुपये का है। यह भी पढ़ें- इस ड...