नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- NCC Ltd Share: मंगलवार को शेयर बाजार में कमजोरी के बीच इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एनसीसी लिमिटेड (NCC Ltd) के शेयरों पर बिकवाली का जबरदस्त दबाव देखने को मिला। कंपनी का शेयर गिरकर Rs.158.30 के स्तर तक आ गया, जो इसका 52 हफ्तों का नया निचला स्तर है। इससे पहले शेयर Rs.161.75 पर बंद हुआ था। गिरावट के चलते कंपनी का मार्केट कैप घटकर करीब Rs.9,967 करोड़ रह गया। बीएसई पर करीब 0.67 लाख शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जिससे लगभग Rs.1.07 करोड़ का कारोबार हुआ।रेखा झुनझुनवाला की भी हिस्सेदारी अगर प्रदर्शन की बात करें तो NCC के शेयर निवेशकों को लगातार निराश कर रहे हैं। साल 2025 में अब तक शेयर करीब 43% टूट चुका है, जबकि पिछले एक साल में इसमें 48.58% की भारी गिरावट दर्ज की गई है। खास बात यह है कि यह वही शेयर है, जिसमें दिवंगत दिग्गज निवेशक राक...