कानपुर, मार्च 1 -- कानपुर। हाईवे किनारे खड़े होने वाले वाहनों से होने वाले सड़क हादसे के मद्देनजर ट्रैफिक और आरटीओ ने पिछले महीने से चेकिंग अभियान चला रखा है। शनिवार को ट्रैफिक पुलिस को प्रयागराज, घाटमपुर, इटावा हाईवे पर 52 वाहन सड़क किनारे खड़े मिले। इनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। टीआई मनोज सिंह ने बताया कि हाईवे किनारे वाहनों के खिलाफ निरंतर चालान की कार्रवाई की जा रही है। उधर, दूसरे राजमार्गों पर भी अभियान चलता रहा। ट्रैफिक पुलिस ने रॉन्ग साइड, तीन सवारी और बिना हेलमेट के 694 वाहनों के चालान किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...