अररिया, दिसम्बर 30 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। बिहार सरकार के राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य तल्लु बासकी सोमवार को फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत परवाहा पहुंचे। यहां विगत 52 वर्षों से सैकड़ों एकड़ जमीन को लेकर भूधारी और लाल कार्डधारियों के बीच विवाद चला आ रहा है। आयोग सदस्य ने अधिकारियों के साथ विवादित भूमि का स्थल निरीक्षण किया और दोनों पक्षों से मामले की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, डीसीएलआर अमित कुमार, अंचल अधिकारी पंकज कुमार, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। आयोग सदस्य ने लाल कार्डधारी रूपलाल सोरेन सहित अन्य आवेदकों और भूधारी पक्ष से जमीन से संबंधित दस्तावेजों और दावों की जांच की। क्या है 52 साल पुराना जमीन विवाद- यह विवाद करीब 511 एकड़ भ...