देहरादून, नवम्बर 15 -- विकासनगर। विकासनगर कोतवाली पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान हरबर्टपुर बस अड्डे के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को 173.33 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी बाजार कीमत ने पुलिस को चौंका दिया है। आरोपी स्मैक की इस खेप को विकासनगर क्षेत्र में खपाने की फिराक में था। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात 12.44 बजे हरबर्टपुर क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया। मुखबिर ने सूचना दी थी एक तस्कर स्मैक की बड़ी खेप लेकर आया है। वह उसे हरबर्टपुर, विकासनगर क्षेत्र में खपाने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस टीम हरबर्टपुर बस अड्डे के पास पहुंची। वहां एक युवक आरिफ खड़ा था। पूछताछ में य...