लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले 17 आरोपियों के खिलाफ खीरी पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों की 52 लाख 60 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की है। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि साल 2025 में अब तक कुल 43 गैंगस्टर एक्ट के मामले दर्ज किए गए, इनमें से 198 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। एसपी ने बताया कि ज्यादातर मामले नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियार और गंभीर आर्थिक अपराधों से जुड़े हैं। एनडीपीएस एक्ट के 32 मामलों में से 8 मामलों में 17 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। इन आरोपियों की अवैध गतिविधियों से अर्जित 52.60 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। इसके अलावा, एनडीपीएस एक्ट के 5 अन्य मामलों में भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई प्रस...