बगहा, मई 20 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर के मीना बाजार और इसके आसपास के क्षेत्र का 51.82 लाख की लागत से विकास किया जाएगा। इसके लिए पांच योजनाओं को पारित कर दिया गया है उक्त बातें नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकरिया ने मंगलवार को मीना बाजार में निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने बताया कि मीना बाजार के मीठा हट्टा और छोटा रमना मार्केट के चावल हट्टा में स्थित दो कुआं का जीर्णोद्धार शामिल है। वही मछलीहट्टा में भी एक सार्वजनिक मूत्रालय निर्माण कार्य सहित सभी पांच विकास योजनाओं को नगर निगम बोर्ड ने विगत अप्रैल माह में संपन्न बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति दे दिया है। बेतिया राजकालीन कुआं जीर्णोद्धार के अलावा कावेरी होटल रोड स्थित मूत्रालय का जीर्णोद्धार एवं मीना बाजार स्थित मछलीहट्टा शेड का जीर्णोद्धार कार्य कराया जाना शामिल है। वही नगर में मीना बा...