धनबाद, नवम्बर 20 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। मनईटांड़ में जमीन, घर और बरवाअड्डा के कुर्मीडीह में जमीन बेचने का झांसा देकर 52 लाख रुपए की धोखाधड़ी में पुलिस ने आरोपी आशीष गुप्ता के मनईटांड़ की भवतारिणी पथ स्थित घर में बुधवार को फिर इश्तेहार चिपकाया। अगस्त में भी आरोपी के घर इश्तेहार की कार्रवाई हुई थी। न्यायालय ने पिछली कार्रवाई को निरस्त कर दिया था। पुलिस ने दोबारा इश्तेहार चिपका कर 30 दिनों में सरेंडर करने का निर्देश दिया। धनसार के गांधी नगर के बीपी सिन्हा नर्सिंग होम के पास रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर अंजनी कुमार चौबे ने आशीष गुप्ता और उनकी पत्नी पूजा कुमारी के विरुद्ध पिछले साल धोखाधड़ी में आरोप में धनसार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सेशन कोर्ट से चार अगस्त को आशीष की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। पुलिस ने आशीष की पत्नी को जेल ...