रांची, मई 18 -- सिल्ली। सिल्ली प्रखंड के लोदमू आम बागान में रविवार की सुबह 52 भोग प्रसाद के साथ एक दिनी हरिनाम संकीर्तन संपन्न हो गया। संकीर्तन में आसपास गावों के बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। साथ ही हरि कथा के नाम का आनंद लिया। पं. बंगाल और सिल्ली जालु होटांग के कीर्तन मंडलियों ने हरिनाम संकीर्तन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। मंदिर परिसर में 52 भोग प्रसाद अबीर खेला और भंडारा के साथ इसका समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाधि बाबा महा त्यागी हनुमान दास, माथुर महतो, इंद्र महतो, प्रफुल्ल कुम्हार, महेंद्र महतो, त्रिलोचन महतो, संतोष महतो, दामुन महतो, हराधन महतो, गोपाल केडिया, विक्रम सिंह मुंडा, शंभूनाथ पांडे समेत ग्रामीणों का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...