बांका, अप्रैल 30 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब की तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है।इसी कड़ी में पंजवारा थाना की पुलिस ने मंगलवार को 52 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को रंगेहाथों दबोच लिया।साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक को भी जब्त कर लिया।जानकारी देते हुए एसएचओ मनीष कुमार ने बताया कि चेकपोस्ट पर जांच के दौरान झारखंड के गोड्डा की तरफ से एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देख बाइक घुमा कर भागने लगा।जिस पुलिस बल के जवानों ने खदेड़ कर पकड़ा।जाँच के क्रम में तस्करों के पास मौजूद झोले एवं बाइक के डिक्की से विभिन्न ब्रांडों का कुल 52 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।जिसकी कुल मात्रा 11.31 लीटर है।गिरफ्तार तस्करों की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के सिंहनान गाँव निवासी अजय रजक पिता भुवनेश्वर...