मुजफ्फरपुर, मई 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में मजदूरों को मांगने पर भी मनरेगा से रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। ग्रामीण विकास विभाग के प्रखंड और पंचायत स्तरीय अधिकारियों-कर्मियों की लापरवाही से मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है। वह भी तब जब मजदूर लगातार काम मांगे जाने के लिए आवेदन दे रहे हैं। लेकिन योजना नहीं होने का बहाना कर पंचायत रोजगार सेवक और मुखिया इनकार कर दे रहे हैं। इसकी पुष्टि खुद सरकारी रिपोर्ट ही कर रहे हैं। हाल में मजदूरों को काम देने और उनके आवेदनों की लंबित सूची के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई है। 12 प्रखंडों की 52 पंचायतों में मिले आवेदनों को आधार बनाकर यह रिपोर्ट बनाई गई है। इसमें 30 हजार से अधिक मजदूरों को आवेदन देने के बाद भी काम नहीं मिलने का जिक्र है। इसके बाद जिला स्तरीय अधिकारियों ने इसपर गहरी आपत्ति ...