मुजफ्फरपुर, जून 12 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। दुबहा गांव में 52 दिन बाद भी चोरों द्वारा काटे गए 15 पोल पर तार नहीं लगाया गया है। इस भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं। पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह, ग्रामीण भुवनेश्वर पासवान आदि ने बताया कि 20 अप्रैल को चोरों ने 15 पोल का तार काट लिया था। उसके बाद विभाग द्वारा दूसरी ओर से बिजली आपूर्ति शुरू कराई गई, लेकिन अधिक लोड होने की वजह से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने विधान परिषद दिनेश सिंह से तार लगाने की मांग की थी। दो महीने बाद भी विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गई। बिजली की समस्या के कारण किसान फसलों में पटवन भी नहीं कर पा रहे हैं, जिससे फसल खराब होने के कगार पर है। इधर, सहायक विद्युत अभियंता अरविंद कुमार ...